यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। आईपीएस और आईएएस जैसी परीक्षाएं बात करने का सपना हर होनहार छात्र का होता है। हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं। लेकिन बहुत ही कम छात्र ऐसे होते हैं। जो इस परीक्षा को पास होकर सफल हो पाते हैं।
यूपीएससी की परीक्षा तीन जनों में आयोजित की जाती है। पहले दो चरणों में लिखित परीक्षा और अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू के दौरान सर चकरा देने वाले सवाल किए जाते हैं।
सवालः रेल की पटरियों के ऊपरी भाग पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाबः लगातार घर्षण के कारण
सवालः किस भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं होती है?
जवाबः एक रूपये के नोट पर
सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून सफेद रंग का होता है?
जवाबः कॉकरोच
सवालः भारत के किस शहर को नीले शहर के रूप में जाना जाता है?
जवाबः राजस्थान के जोधपुर शहर को
सवालः मानव शरीर के किस अंग की खराबी से पीलिया रोग होता है?
जवाबः लीवर
सवालः सार्क का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
जवाबः नेपाल के काठमांडू में
सवालः विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
जवाबः जेनेवा, स्विट्जरलैंड
सवालः सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?
जवाबः पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के डेल्टा क्षेत्र में
सवालः दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 1969 में
सवालः संस्कृत वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं?
जवाबः 54 अक्षर
सवालः एटीएम का पूरा नाम क्या होता है?
जवाबः ऑटोमेटेड टेलर मशीन
सवालः एक लड़की की उम्र 21 साल और उसकी मां की उम्र 19 साल है, ये कैसे संभव है?
जवाबः क्योंकि वो उसकी सौतेली मां है.
Leave a Reply